दुनिया में अकसर धर्म को लेकर चर्चा होती ही रहती हैं। वहीं जब बात भारत व पाकिस्तान की हो तब ये चर्चा आक्रामक रूप ले लेती है। दरअसल भारत–पाकिस्तान के बीच कोई भी बहस या वार्ता नाॅर्मल हो ही नहीं सकती चाहे मुद्दा कोई भी हो। ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी टीम से एक खबर सामने आ रही है।
खबर के मुताबिक पाकिस्तानी टीम में एक हिंदू प्लेयर है जिसके साथ बुरा सलूक होता है। खास बात तो ये है कि उसने खुद ही अपनी कहानी और दास्तान सोशल मीडिया पर बयां की है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये प्लेयर कौन हैं और इन्हें पाकिस्तानी टीम में क्या–क्या झेलना पड़ रहा है।
दानिश कनेरिया संग हुआ बुरा बर्ताव
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तानी टीम में किस तरह से धर्म को लेकर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव होता है। बता दें कि पाकिस्तानी टीम की हिस्ट्री में दानिश कनेरिया दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा रहे हैं। इनसे पहले अनिल दलपत ने भी पाकिस्तानी टीम की ओर से खेला है। कनेरिया ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनके साथ में भेदभाव किया है।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने की एक हरकत, अब सारा संग उनके रिश्ते पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें- बिना दाल-चावल-रोटी खाए 63 की उम्र में 63 किमी दौड़ लगाई, जानें कौन हैं
पाकिस्तानी खिलाड़ी संग नहीं खाते थे खाना
दानिश ने शाहिद अफरीदी पर उनके प्रति व्यवहार अच्छा न होने के आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो शाहिद शुरुआत से ही दानिश के खिलाफ रहे हैं। दानिश ने कहा, ‘शाहिद मुझे जानबूझ कर ज्यादा मौके नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने वनडे की पाकिस्तानी टीम में मुझे ज्यादा तवज्जो नहीं दी। कप्तान रहते हुए मुझे वनडे टीम में बहुत कम मौके मुले हैं।‘ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बताया कि दानिश हिंदू था इसलिए उसे टीम की ओर से खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। शोएब बोले उसके हिंदू होने की वजह से टीम के कुछ खिलाड़ी उसके साथ खाना पसंद नहीं करते थे। वो हिंदू था इसलिए उसके साथ में ऐसा भेदभाव किया जाता था। बता दें कि शोएब अख्तर हर मुद्दे पर अपनी बात बड़ी ही बेबाकी के साथ में रखते हैं।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features