PBKS vs CSK Pitch Report: धर्मशाला में खेला जाएगा मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला

आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होनी है।  दोनों टीमों की मौजूदा सीजन में ये लगातार दूसरी बार टक्कर होगी। पिछले मैच में सीएसके को पंजाब ने 7 विकेट से धूल चटाई थी। अब सीएसके की टीम हार का हिसाब चुकता करने पर होगी।

सीएसके की टीम इस वक्त आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। सीएसके की टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके का ये मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में जानते हैं धर्मशाला की पिच बैटर्स या बॉलर् किसके हक में होगी?

PBKS vs CSK: कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच?

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिछले आईपीएल सीजन में इस मैदान पर कुल दो मैच खेले गए थे, जिसमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। पिछले वनडे विश्व कप में भी  अच्छी बैटिंग विकेट देखने को मिलीं थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस पिच पर फहली पारी में फास्ट बॉलर्स को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला करेगी, क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम टारगेट का पीछा करने में संघर्ष करते हुए नजर आती है।

धर्मशाला में IPL 2024 का पहला मैच खेला जाएगा

धर्मशाला में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच होगा। अगर बात करें पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच कुल 29 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स ने 14 मैच और सीएसके ने 15 मैच जीते है। पंजाब किंग्स का सीएसके के खिलाफ हाइएस्ट टोटल 231 का रहा, लेकिन सीएसके की टीम

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com