कमर तोड़ महंगाई के बीच इस जगह पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

नई द‍िल्‍ली : पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान में महंगाई द‍िन पर द‍िन नए र‍िकॉर्ड बना रही है. कर्ज के बोझ तले दबी पाक‍िस्‍तान (Pakistan) की जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है. पाक सरकार ने अब पेट्रोल‍ियम प्रोडक्‍ट (Petroleum Products) के रेट 10 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं.

हाई स्पीड डीजल के रेट भी बढ़े

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पेट्रोल की कीमत में 12.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया गया है. इसके अलावा हाई स्पीड डीजल (High Speed Diesel) के भाव में 9.53 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया गया है.

160 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

पाक‍िस्‍तान में लाइट डीजल के रेट में 9.43 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. मिट्टी का तेल भी 10.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफे के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 147.82 रुपये से बढ़कर 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

मिट्टी का तेल 125 के पार

इसी तरह हाई स्पीड डीजल की कीमत 144.62 रुपये से बढ़कर 154.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है. लाइट डीजल ऑयल (Light Diesel Oil) के रेट 114.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 123.97 रुपये हो गए हैं. मिट्टी के तेल की कीमत 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 126.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

16 फरवरी की आधी रात से रेट लागू

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल-डीजल के रेट र‍िकॉर्ड ऊंचााई पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ताजा रेट 16 फरवरी आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com