क्रिकेट को अनिश्चत खेल कहेंगे तो गलत नहीं होगा। ये ऐसा खेल है कि बल्लेबाज न सिर्फ बैटिंग करते वक्त आक्रमक दिखते हैं बल्कि उनके हाव भाव से भी गुस्सा नजर आने लगता है। ऐसे में कई बार वे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर बैठते हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं पर हाल ही में एक और घटना वायरल हुआ है। तो चलिए उसके बारे में जानते हैं और देखते हैं उस घटना का वायरल वीडियो।
केविन पीटरसन ने शेयर किया वीडियो
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो क्रिकेट के खेल को शर्मसार करने के लिए काफी है। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसे देख कर हंसी तो आएगी पर अपने साथी खिलाड़ी संग आउट होने पर दुर्व्यवहार करना गलत है। हालांकि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर हो रहा है। इस वीडियो को देख कर कुछ को हंसी आ रही है तो कुछ इसे लेकर गुस्सा जता रहे हैं। बता दें कि इस वक्त पीटरसन आईपीएल 2021 के फेज 2 के लिए यूएई में हैं। वे एक स्पोर्ट्स चैनल के कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा बनकर वहां पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- तालिबान-पाकिस्तान के रिश्ते का बुरा असर, ये सीरीज हो सकती हैं रद्द
ये भी पढ़ें- कोहली के बाद रोहित शर्मा का टी20 में कप्तान बनना तय, जानें वजह
रन आउट होने पर साथी खिलाड़ी के मुंह पर मारा बल्ला
View this post on Instagram
पीटरसन के शेयर किए गए वीडियो में एक खिलाड़ी शॉट मारते ही रन लेने के लिए दौड़ता है लेकिन बॉल फील्डर के हाथ में जाती देख रन लेने से मना कर देता है। तब तक बोलिंग एन्ड पर खड़ा साथी खिलाड़ी आधी पिच तक पहुंच जाता है और वापिस पहुंचने से पहले ही फील्डर स्टंप पर मार देता है जिस कारण दूसरा खिलाड़ी रन आउट हो जाता है। इस पर आउट हुए खिलाड़ी को इतना तेज गुस्सा आता है की पहले बैट जमीन पर मरता है फिर उससे हवा में फैक देता है। पर बैट सीधे अपने साथी बल्लेबाज के चेहरे पर जाकर लग जाता है। अच्छी बात ये रही कि साथी खिलाड़ी को ज्यादा चोट नहीं आई। ये घटना बेहद दुखद है। खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए किसी को चोट पहुंचाने या अपना गुस्सा उतारने की भावना से नहीं।
ऋषभ वर्मा