PLAYSTATION 4 और PLAYSTATION 4 प्रो की कीमत में इजाफा

PLAYSTATION 4 और PLAYSTATION 4 प्रो की कीमत में इजाफा

जापान की मल्टीनेशनल टेक कंपनी सोनी ने अपने प्लेस्टेशन 4 और प्लेस्टेशन 4 प्रो की कीमतो में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट 2018 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगने वाले सीमा शुल्क को बढ़ाने के कारण लिया गया है. सरकार ने ऐसे उत्पादों पर लगने वाले सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके बाद सोनी ने प्लेस्टेशन 4 और प्लेस्टेशन 4 प्रो की कीमत में 3,000 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा की है.PLAYSTATION 4 और PLAYSTATION 4 प्रो की कीमत में इजाफा

इन प्ले स्टेशंस की कीमत में इजाफे के बाद soni PS4 स्लिम के 500 जीबी वर्जन की कीमत 31,990 रुपए हो गयी है. वहीं इसके 1TB वाले वर्जन की कीमत 35,990 रुपए पहुँच गयी है. जबकि PS4 Pro को अब 41,990 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि कीमतों में इजाफा होने के पहले PS4 स्लिम के 500 जीबी वर्जन को 28,990 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता था.

वहीं इसके 1TB वाले वर्जन की कीमत 32,990 रूपए और PS4 Pro की कीमत 38,990 रूपए थी. आपको बता दें कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के दाम में बढ़ोतरी हो गयी है. मोबाइल हैंडसेट्स की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com