इन दिनों टोक्यो ओलंपिक को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। वैसे तो ओलंपिक 8 अगस्त को खत्म हो चुके हैं पर अब तरह–तरह की टोक्यो ओलंपिक की बातें निकल कर आ रही हैं। वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक बात सामने आ रही है। दरअसल सोमवार को उन्होंने पीवी सिंधु को अपने साथ अपने आवास पर नाश्ते के लिए बुलाया था। वहीं पीएम मोदी ने उनके कोच को एक सलाह दे डाली है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने पीवी सिंधु के कोच को आखिर क्या सलाह दी है।
सोमवार को पीएम ने सिंधु के कोच को दी सलाह
सोमवार के दिन पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को आइसक्रीम पार्टी के लिए अपने आवास पर बुलाया था। दरअसल मोदी जी ने सिंधु से वादा किया था कि वे उनके भारत लौटने पर उन्हें आइसक्रीम खिलाएंगे। इसलिए मोदी जी ने अपना किया ये वादा पूरा किया है। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने इस दौरान उनके कोच को एक सलाह दे डाली है। पीएम ने पीवी सिंधु के कोरियाई कोच पार्क ताए से बातचीत की और उन्हें अपनी सलाह दे डाली। दरअसल पीएम ने उन्हें आयोध्या जाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक का सिल्वर मेडल बेचा, ऐसे बचाई 8 साल के बच्चे की जान
ये भी पढ़ें- क्या वजूद रहेगा अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम का, खुद खिलाड़ी बोले
नीरज चोपड़ा को भी पीएम ने खिलाया चूरमा
बता दें कि सोमवार के दिन ही पीएम के आवास पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी पहुंचे थे। दरअसल पीजेपी के एक मंत्री ने नीरज से लौट के आने पर पीएम से मुलाकात करवाने का वादा किया था। इसी के चलते नीरज पीएम के आवास पर उनसे सोमवार को मिले। नीरज को इस दौरान नाश्ते में उनका फेवरेट चूरमा परोसा गया। वहीं पीवी सिंधु को उनकी फेवरेट आइसक्रीम दी गई। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के साथ टोक्यो ओलंपिक के कई खिलाड़ी पीएम से सोमवार को उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। खास बात ये रही कि खिलाड़ियों के साथ इस मीटिंग में उनके कोच भी दिखाई दिए। मालूम हो कि अब पैराओलंपिक 2020 भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। वहीं पैराओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ी टोक्यो में पहुंच चुके हैं।
ऋषभ वर्मा