PNB में अकांउट वालों के लिए ये है सबसे बड़ी खबर...पढ़ें वरना पछताएंगे

PNB में अकांउट वालों के लिए ये है सबसे बड़ी खबर…पढ़ें वरना पछताएंगे

अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का माइस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो अलर्ट हो जाएं। इस महीने के आखिर तक यह ब्‍लॉक हो सकता है।PNB में अकांउट वालों के लिए ये है सबसे बड़ी खबर...पढ़ें वरना पछताएंगे#विडियो: ये है बॉलीवुड फिटनेस ट्रेनर है जो अभिनेत्रियों को ऐसे रखती हैं, हॉट, सेक्सी, फिट और स्लिम

दरअसल, पीएनबी के माइस्‍ट्रो डेबिट कार्ड होल्‍डर्स यदि 31 जुलाई तक अपने कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप कार्ड में रिप्‍लसेस नहीं करा पाते हैं, तो वह ब्‍लॉक हो जाएगा।

बैंक ने कहा है कि वह रिप्‍लेसमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लेगा।  पीएनबी ने अपने कस्‍टमर्स से कहा है, ‘‘यदि आपके पास माइस्‍ट्रो डेबिट कार्ड हो तो उसे नए ईएमवी चिप बेस्‍ड डेबिट कार्ड में पीएनबी की किसी भी ब्रांच से 31 जुलाई तक रिप्‍लेस करा लें। 

यह फ्री ऑफ कॉस्‍ट होगा।’’ पीएनबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यह कदम उठाया है।

बड़ी खबर: चीन की हवा टाइट, ‘अब विवादों के शांतिपूर्ण तरीके से निकलेंगे हल- चीनी राष्ट्रपति’

पीएनबी के एक अफसर ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि डेबिट कार्ड का यह रिप्‍लेसमेंट आरबीआई की 2015 में जारी एडवाइजरी के अनुसार किया जा रहा है। 

एडवाइजरी के अनुसार किया जा रहा है। बैंक का कहना है कि माइस्‍ट्रो डेबिट कार्ड होल्‍डर्स की संख्‍या करीब 1 लाख है। 

उन्‍हें एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है। पीएनबी का अभी कुल कार्ड बेस 5.65 करोड़ है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com