Poem: अटल बिहारी वाजपेयी की कविता 8 वीं की किताब में होगी शामिल!

नई दिल्ली: नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानि एनसीईआरटी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता कदम मिलाकार चलना होगा को 8वीं कक्षा की किताब में शामिल करने का निर्णय लिया है।


वाजपेयी के योगदान और उनकी उपलब्धियों को अमर रखने के लिए एसा किया गया है। आठवी कक्षा हिंदी की किताब वसंत में वायपेयी की कविता को शामिल किया गया है। इस किताब में रामधारी दिनेकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला,हरिशंकर परसाई और इस्मत चुगताई जैसे प्रसिद्ध लेखकों के द्वारा लिखे गए निबंध, कविता और लघु कथाएं शामिल हैं। ये कविता देशवासियों से एक साथ चलने की अपील करती है। अभी तक ये नहीं बताया गया है कि किताब में वाजपेयी की कविता कब छपेगी।

यह है कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं
पावों के नीचे अंगारे
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों में हंसते.हंसते
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
हास्य.रूदन मेंए तूफनों में
अगर असंख्यक बलिदानों में
उद्यानों में वीरानों में
अपमानों में सम्मानों में
उन्नत मस्तक उभरा सीना
पीड़ाओं में पलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
उजियारे में अंधकार में
कल कहार में बीच धार में
घोर घृणा मेंए पूत प्यार में
क्षणिक जीत में दीर्घ हार में
जीवन के शत.शत आकर्षक
अरमानों को ढलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ
प्रगति चिरंतन कैसा इति अब
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ
असफल, सफल समान मनोरथ
सब कुछ देकर कुछ न मांगते
पावस बनकर ढलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
कुछ कांटों से सज्जित जीवन
प्रखर प्यार से वंचित यौवन
नीरवता से मुखरित मधुबन
परहित अर्पित अपना तन.मन
जीवन को शत.शत आहुति में
जलना होगा गलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com