Politics: भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी ने ज्वाइन की बीजेपी

गुजरात: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फलदू और सांसद पूनम माडम ने रीवाबा को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।


बीजेपी में शामिल होने के बाद रीवाबा ने कहा कि राजनीति में आने के फैसले पर उनके पति का पूरा समर्थन और अनुमति है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। कहा जा रहा है कि रीवाबा जडेजा के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को सौराष्ट्र क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। राजनीति के जानकारों की मानें तो पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सौराष्ट्र क्षेत्र में पटेल समाज के खफा होने से बीजेपी को काफी नुकसान हुआ था।

वहीं अब रीवाबा के आने से बीजेपी को राजपूत समाज के वोटों के सधने के उम्मीद है। कार्यक्रम में रीवाबा जडेजा ने कहा कि पीएम मोदी की कार्यशैली ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। पीएम मोदी का व्यक्तित्व मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत है। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रीवाबा ने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यह पार्टी हाईकमान ही लेगा।

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि रीवाबा की रवींद्र जडेजा से अप्रैल 2016 में शादी हुई थी। दोनों की एक बच्ची भी है। रीवाबा एक मैकेनिकल इंजीनयर हैं। वे मूलरूप से जूनागढ़ के केशोद की रहने वाली हैं।

इससे पहले अक्टूबर 2018 में उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का हिंसक विरोध करने वाले संगठन करणी सेना की गुजरात महिला इकाई का अध्यक्ष पद संभाला था। बता दें कि रीवाबा जडेजा मई 2018 में उस समय चर्चा में आईं थीं जब एक पुलिस कॉन्सटेबल ने जामनगर में उन्हें इस बात पर चांटा मार दिया था क्योंकि उनकी कार ने उस कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com