एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, स्टार्टर्स
- कितने लोगों के लिए : 4 – 6
- समय : 15 से 30 मिनट
- कैलोरी : 150-160
- मील टाइप : वेज
तेजस्वी ने सुशील मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चला रहे हैं कालेधन को सफेद करने का धंधा
आवश्यक सामग्री
उबले हुए 2 आलू
आधी कटोरी पोहा
लहसुन पेस्ट 2 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च का पेस्ट 2 बड़ा चम्मच
करी पत्ते 4-5
एक बड़ा चम्मच तेल
नमक स्वादानुसार
तीन हरी मिर्च बारीक कटी
एक चौथाई छोटा चम्मच जीरा
आधा छोटा चम्मच कसूरी मेथी
दो बड़ा चम्मच तेल, तलने के लिए
एक कप पानी
एक कड़ाही
एक नॉन स्टिक तवा
विधि
– सबसे पहले आलू को छील लें.
– मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करने को रखें.
– जब तेल गरम हो जाए तो इसमें करी पत्ता, जीरा, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें. इसमें 7-8 मिनट लगेंगे.
– अब कड़ाही में, पोहा, आलू, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च और नमक डालें. अच्छी तरह मिक्स कर 4-5 मिनट तक तेज आंच में चलाते हुए भूनकर आंच बंद कर दें.
– स्टफिंग की सामग्री तैयार है.
– एक कटोरी में एक कप पानी डालकर रखें.
– हथेलियों पर पानी लगाएं और आलू-पोहा मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां लेकर टिक्की बनाकर प्लेट पर रख लें.
– इसके बाद मीडियम आंच पर नॉन स्टिक तवा गरम होने के लिए रखें.
– जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें तेल डालें. फिर इस पर 2-3 टिक्कियां रखकर एक साइड से सुनहरी और करारी होने तक तक सेंक. फिर पलट कर दूसरी साइड भी सुनहरा होने तक टिक्कियों को फ्राई कर लें.
– इसी तरह से बचे मिश्रण से टिक्कियां बना लें.
– तैयार टिक्कियों को हरी, लाल चटनी के साथ सर्व करें.