शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन शिक्षकों को करेंगे सम्मानित.....

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन शिक्षकों को करेंगे सम्मानित…..

शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को प्रदेश के 25 शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन शिक्षकों को करेंगे सम्मानित.....विकास की क्रांति के कितने ही ढोल पीटे, लेकिन फोर्ब्स की लिस्ट में मोदी का भारत को एशिया का सबसे भ्रष्ट देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इनमें बाराबंकी और फैजाबाद के एक-एक शिक्षक शामिल हैं।

सम्मान समारोह में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 13 शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षा के 2 विशेष शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

इनमें चार सहायक शिक्षिकाएं भी हैं। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के 7, एक विशेष शिक्षक और दो संस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

प्राथिमक के इन शिक्षकों का होगा सम्मान

चंपा सिंह पूमावि. जंगल कोड़िया गोरखपुर, सोनिया रानी चौहान उप्रावि. अब्दुल्लापुर लेडा रतूपुरा मुरादाबाद, संगीता शर्मा उप्रावि. आमगांव बदायूं, मो. अकील खान उप्रावि. म्याओ बदायूं, डॉ. जुगल किशोर उप्रावि. असरसी बदायूं, ममता गंगवार उप्रावि. बरहा पीलीभीत, ओंकार शर्मा प्रावि. पेपला नं.-1 मेरठ, अशोक कुमार गुप्ता उप्रावि. सारीपुर भदोही, हरिशंकर शुक्ला राजा बल्देवदास बिरला सोंगठी विद्यालय सल्खान सोनभद्र, डॉ. रामबहादुर मिश्रा उप्रावि. नरौली बाराबंकी, राकेश कुमार सैनी प्रावि. बदलूगढ़ शामली, जय प्रकाश रावत जूनियर हाई स्कूल डरहावल चंदौली, लालचंद्र गुप्ता उप्रावि. करमसार सोनभद्र।

विशेष श्रेणी : बादशाह प्रावि. सुंदरपुर पीलीभीत, जयप्रकाश पांडेय उप्रावि. रेवासा (नवीन) चंदौली।

माध्यमिक के ये शिक्षक होंगे पुरस्कृत
प्रेम किशोर शर्मा अमर सिंह इंटर कॉलेज लखौटी बुलंदशहर, डॉ. हरेंद्र कुमार राय सनातन धर्म इंटर कॉलेज नई सड़क वाराणसी, डॉ. रजनीरानी शंखधर रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज चिपि टैंक मेरठ, डॉ. राधेश्याम मौर्य ग्राम विकाश इंटर कॉलेज डेल्हूपुर प्रतापगढ़, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा विष्णु इंटर कॉलेज नई बस्ती प्रेमनगर बरेली, डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया चंदौली और अशफाक अहमद खान जीआईसी चुन्नीगंज कानपुर नगर।
विशेष श्रेणी : राजोदेवी जीजीआईसी अमरोहा।

संस्कृत श्रेणी : दिनेश कुमार शुक्ल महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल मार्ग गाजियाबाद और डॉ. मनमोहन सरकार श्रीवैदिक आदर्श स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय सरयूबाग अयोध्या फैजाबाद।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com