डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के गिरफ्तार होने के बाद फैली हिंसा ने आम लोगों के लिए ही नहीं सेलिब्रिटीज के लिए भी काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग के लिए पटियाला पंहुची आलिया भट्ट वही फंस गई हैं।

आलिया के साथ फिल्म के निर्देशक मेघना गुलजार और विक्की कौशल भी वहीं फंसे हुए हैं। बता दें कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख पर रेप का आरोप साबित होने के बाद पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा और आगजनी जैसी घटनाओं में 30 से ज्यादा लोग मारे गए। जबकि 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आई थी।
#बड़ा फैसला: राम रहीम की सजा को लेकर दिल्ली-NCR में हाई अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च…
जिस वक्त गुरमीत राम रहीम के गिरफ्तार होने की खबर आई उस वक्त आलिया की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। वक्त की नजाकत को देखते हुए फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने शूटिंग को बीच में ही रुकवाकर पैकअप करवा दिया।
खबरों की मानें तो मेघना का मानना है कि पटियाला में हिंसा के दौरान शूटिंग करना काफी असुरक्षित रहता। क्योंकि हिंसा के बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई थीं। इतना ही नहीं इस हिंसा की वजह से फिल्म की पूरी कास्ट को वीकेंड पर होटल के अंदर ही रहना पड़ा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features