Realme Narzo 10A का नया 4GB रैम और 64GB वेरिएंट आज भारत में होगा लॉन्च…

स्मार्टफोन ब्रांड Realme Narzo 10A का नया 4GB रैम और 64GB वेरिएंट आज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपए में पेश किया है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सेल के लिए 23 जून 2020 से उपलब्ध रहेगा। Flipkart और Realme.com पर इसकी सेल 23 जून की दोपहर 12 से शुरू होगी, जबकि  ऑफलाइन सेल के लिए फोन तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, बिहार और महाराष्ट्र में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Realme Narzo 10A स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का 3GB और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपए में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

Realme Narzo10A  स्पेसिफिकेशन

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 10 आधारित Realme UI दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Realme Narzo 10A में 12nm Octa-Core MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह इस प्राइस सेगमेंट का सबसे पावरफुल चिपसेट है। अगर कैमरे की बात करें, तो फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है। इसका प्राइमरी लेंस 12MP का होगा। इसके अन्य दो लेंस 2MP डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2MP मैक्रो लेंस होंगे।

वहीं कंपनी की तरफ से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन की क्लॉक स्पीड 2.0GHz है, जिससे फोन में तेज और स्मूद एक्सपीरिएंस मिलेगा। पावरबैकअप के लिए realme Narzo10A में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह फोन खास तरह के OTG रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है। मतलब फोन से दूसरी डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 195 ग्राम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com