Redmi K30S स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

टेक कंपनी Xiaomi ने लंबे समय से चर्चा में बने Redmi K30S स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन है। मुख्य फीचर की बात करें तो Redmi K30S स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 865 प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक रेडमी के30एस की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Redmi K30S की कीमत 

Redmi K30S स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 2,599 चीनी युआन (करीब 28,700 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (करीब 30,900 रुपये) है। हालांकि, ग्राहक इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 25,400 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 चीनी युआन (करीब 27,600 रुपये) में खरीद सकते हैं। वहीं, यह फोन ब्लैक और मूनलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com