Reliance Jio में निकली सैंकड़ों भर्ती: जल्द करें आवेदन…

ऐलान किया जोकि 1 अप्रैल से लागू होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जियो के जरिए 50 लाख लोगों को रोजगार मिला जिनमें वे नौकिरयां भी शामिल हैं जो रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स के जरिए लोगों को मिली हैं. जियो में अभी भी कई वैकेंसी हैं और यदि आप चाहें तो अपनी योग्यतानुसार वहां एप्लाई कर सकते हैं. रिलायंस जियो की वेबसाइट पर इन नौकरियों की डीटेल दी गई है. विभिन्न नौकरियों के लिए वहां 1400 के करीब नौकरियां उपलब्ध बताई जा रही हैं. बिक्री और वितरण के क्षेत्र में 526 जबकि इंजीनियरिंग और तकनीक के क्षेत्र में 184 वैकेंसी, कस्टमर सर्विस में 401 नौकरियां जबकि अन्य विभागों में 57 नौकरियां हैं. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर संबधी 66 नौकरियां, आईटी और सि‍स्‍टम विभाग में 125, सप्‍लाई चेन में 13, फाइनेंस और अकाउंटिंग में 17 नौकरियां, एचआर विभाग में 16 जॉब्‍स, ऑपरेशंस में 9 जबकि प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट में 18, लीगल विभाग में 1 वैकेंसी बताई जा रही है.

जियो में नौकरियों की मौजूदगी की पड़ताल के लिए आप https://careers.jio.com/ पर जाएं. चाहें तो रजिस्टर कर लें या फिर नीचे स्क्रोल करें. वहां विभिन्न नौकरियों के बाबत जानकारी दी गई है जिन्हें क्लिक करने पर डीटेल पेज पर पहुंच जाएंगे.  जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके मुताबिक डीटेल पेज पर दी गई इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com