नई दिल्ली: दुनिया की अव्वल खिलाड़ी रह चुकीं, और डोपिंग के मामले में 15 महीने के प्रतिबंध के बाद खेलना शुरू करने वाली रूसी सनसनी मारिया शारापोवा ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को अमेरिकी ओपन के पहले ही दौर में 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया.
पांच बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 30-वर्षीय मारिया शारापोवा ने आर्थर ऐश स्टेडियम में जीत के बाद कहा, “मैंने सोचा था कि यह बाकी मैचों जैसा ही मैच है, बाकी दिनों जैसा ही दिन है, एक और मौका है, लेकिन यह उससे कहीं ज़्यादा था… कभी-कभी आप सोचते हैं कि आप इतनी मेहनत क्यों करते हैं, सो, यही है मेहनत की वजह…”शोर मचाकर साथ दे रहे दर्शकों से मारिया शारापोवा ने कहा, “इस लड़की में बहुत हिम्मत है, और वह मैदान छोड़कर नहीं जाने वाली है…”
अभी-अभी: पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन, जानिए खासियत!
वर्ष 2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिए किए गए टेस्ट में पॉज़िटिव नतीजा आने की वजह से पाबंदी झेलने वाली मारिया शारापोवा ने 25-वर्षीय रोमानियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप से अपने ओवरऑल रिकॉर्ड को इस जीत के साथ 7-0 पर पहुंचा दिया है.