क्रिकेटर्स की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती जितनी फैंस को लगती है। पहले तो गुमनामी से टीम इंडिया में शामिल होने तक का सफर तय करना होता है। इसके बाद अपनी जिंदगी कई बार अपनी ही नहीं रहती है। पब्लिक फिगर बनने के बाद आपको बोलना और करना सोच समझ कर करना होता है। आपकी हर हरकत पर फैंस नजर बनाए रखते हैं। वहीं आपकी जिंदगी में कौन गया और कौन आया, ये भी फैंस को पता होता है। ऐसे में रोहित शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर फैंस से एक रिक्वेस्ट की है। तो चलिए जानते हैं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और उनकी अपील के बारे में।
रोहित की इस एक्स ने काटा बवाल
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। बता दें कि रितिका सजदेह को काफी समय तक डेट करने के बाद इन्होंने शादी रचा ली। कपल की अब एक प्यारी सी बेटी भी है। हालांकि रितिका से पहले भी इनका नाम कई लोगों से जुड़ चुका है। रोहित शर्मा की पुरानी गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि सोफिया हयात हैं। सोफिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। सोफिया वीडियो में स्विम सूट पहने दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो में रोहित शर्मा के बारे में बात न करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें-भारतीय टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी को होगी एंट्री, इंग्लैंड के लिए जल्द हो सकता है रवाना
ये भी पढ़ें-भारतीय क्रिकेटरों के मुकाबले चवन्नी मिलती है आयरलैंड वालों को, जानें सैलरी
सोफिया ने सोशल मीडिया पर ये कहा
इस वक्त रोहित शर्मा इंग्लैंड विजिट वाली भारतीय टीम के कप्तान हैं। वे कोरोना के चलते इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं। एक जुलाई से उन्हें वहां पर टीम के साथ मैच खेलना है। ऐसे में सोफिया ने एक वीडियो जारी कर रोहित के बारे में बात न करने की अपील कर डाली है। बता दें कि स्विम सूट पहने सोफिया चश्मा व बिंदी लगाए भी दिखीं। उन्होंने कहा, ‘आप सब मेरी और रोहित की बात करना बंद करें। लोग अब भी चाहते हैं कि हम साथ रहें। कुछ समय से सोशल मीडिया पर मेरा और रोहित नाम ट्रेंड हो रहा है। आप सबको सम्मान करना चाहिए की वे अब पिता बन चुके हैं। उनकी शादी ठीक से चलने को सम्मानित रहने दें।’
ऋषभ वर्मा