Samsung Galaxy A53 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर

नई दिल्ली, सैमसंग (Samsung) का नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A53 (Galaxy A53) भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 64MP OIS कैमरे के साथ ही 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 5nm बेस्ड Exynos 1280 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन की खरीद पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। फोन को आज जानी 21 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा।  

कीमत, ऑफर और उपलब्धता 

Samsung का नया Galaxy A53 5G स्मार्टफोन  चार कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और पीच में आएगा। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतग 35,999 रुपये है। फोन एक टीबी माइक्रो एसडी सपोर्ट के साथ आएगा। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन 21 मार्च से 31 मार्च के दौरान प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को Samsung.com, रिटेल स्टोर्स और सेलेक्टेड ऑनलाइन पोर्टल से बुक किया जा सकेगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 25 मार्च 2022 से खरीद पाएंगे। ग्राहक प्री-बुकिंग ऑफर में Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 3000 रुपये बैंक कैशबैक ऑफर में खरीद पाएंगे। साथ ही 2000 रुपये का फाइनेंस प्लस कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। 

डिस्पले

Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 6.5 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्ल्यूड ट्रांजैक्शन दिया गया है। फोन एज टू एज इनिफिनिटिव ओ डिस्प्ले दिया गया है। फोन डिफेंस ग्रेड सैमसंग Knox सिक्योरिटी के साथ आता है। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन गारंटीड 5 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।   

कैमरा 

Galaxy A53 5G स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) इनेबल्ड 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

सिक्योरिटी 

Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। मतलब Galaxy A53 5G स्मार्टफोन पानी और धूल में जल्द खराब नहीं होगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ आता है। 

परफॉर्मेंस 

Galaxy A53 5G को ब्रांड न्यू 5nm Exynos 1280 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।  फोन रैम प्लस सपोर्ट के साथ आता है। मतलब इसमें 16 जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स फोन One UI 4.1 पर काम करता है। 

बैटरी 

Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com