लास वेगास में चल रहे CES 2018 में सैनडिस्क ने एक नया यूएसबी सी टाइप पेन ड्राइव पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे छोटा पेन ड्राइव है जिसकी स्टोरेज 1TB है।हालांकि ऐसा नहीं है कि सैनडिस्क की यह पेन ड्राइव सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली है।
पिछले साल Kingston ने 2TB स्टोरेज वाली फ्लैश पेन ड्राइव पेश किया था, लेकिन सैनडिस्क की यह पेन ड्राइव Kingston की पेन ड्राइव से छोटी है। सैनडिस्क की इस पेन ड्राइव का इस्तेमाल आप आसानी से अपने कंप्यूटर और एंड्रॉयड फोन में यूज कर सकेंगे।
सैनडिस्क ने इसे काफी स्लिम बनाया है ताकि यूज करने में आसानी हो। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत $350 यानी करीब 22,216 रुपये के करीब हो सकती है।