पूर्व भारतीय क्रिकेटर व क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं। किसी न किसी वजह से वे चर्चा में आते ही रहते हैं। वहीं उनकी बेटी सारा तो अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसके अलावा बेटा अर्जुन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। ऐसे में सारा को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया। सारा को कहा कि वे पढ़ाई में पिता के पैसे बर्बाद कर रही हैं। इसके साथ ही अर्जुन पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। तो चलिए जानते हैं कि ट्रोलर्स ने सारा को क्या–क्या कह कर ट्रोल किया। उसके जवाब में सारा ने क्या मुंहतोड़ जवाब दिया।
सारा सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
भारतीय क्रिकेट के महान पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। बता दें कि सारा के इंस्टा पर 13 लाख से भी अधिक फाॅलोवर्स हैं। वे इस वक्त सिर्फ 23 साल की ही हैं और डाॅक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। वे अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ही रहती हैं। हालांकि सारा को ट्रोल करने वालों को वे अकसर ही मुंहतोड़ जवाब दे कर चुप करा देती हैं। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट वाक्ये के बारे में।
ये भी पढ़ें- पदक विजेता सुहास की पत्नी हैं मिसेस इंडिया, मुख्तार अंसारी से है ये रिश्ता
ये भी पढ़ें- सहवाग ने बेटों से करने को कहा ये काम, बोले कर दिया तो फेरारी पक्की
ट्रोलर्स को सारा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
16 अप्रैल को इसी साल इंस्टाग्राम पर सारा ने एक स्टोरी लगाई थी। उनकी इस स्टोरी का एक फीमेल फाॅलोवर ने जम कर मजाक उड़ाया। सारा उस दौरान अपनी कार में थीं और कार में बैठे–बैठे हाथ में एक काॅफी मग लिए हुए उन्होंने अपनी तस्वीर खींची और इंस्टा पर उस लड़की को जवाब देते हुए लिखा, ‘ब्लू टोकाई काॅफी जिंदगी बचा लेती है।’ इस बार लोग कह रहे कि वे पढ़ाई में पिता का पैसा बर्बाद रही हैं और उनके भाई अर्जुन एक सस्ते क्रिकेटर हैं। ये बातें सुन कर सारा परेशान हो गईं और उन्होंने रिप्लाई में अभद्र कमेंट का स्क्रीनशाॅर्ट शेयर करते हुए ट्रोलर को लिखा, ‘जो पैसा कैफीन में खर्च हो उसे बर्बाद करना नहीं कहते हैं। ये तो पैसों का सही इस्तेमाल है।’
ऋषभ वर्मा