कम समय में ज्यादा नाम कमाने वाली सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट सराहा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. सराहा एप्प एक ऐसी एप्प है, जिससे यूज़र बिना अपना नाम बताये मैसेज भेज और रिसीव कर सकता है. ताजा खबर की माने तो इस एप्प में मैसेज भेजने वाली व्यक्ति की पहचान छुपी नहीं रहती है. यह एप्प यूजर से कॉन्टेक्ट को एक्सेस करने की अनुमति लेता है. लेकिन एप्प में ऐसा कोई फीचर नहीं है. जिसमे कंटेंट को एक्सेस करने की जरुरत पड़े. इसके अलावा कोई ऐसा फीचर भी नहीं है, जहाँ आप कॉन्टेक्ट नंबर के माध्यम से अपने दोस्त की तलाश कर पाए.

फेसबुक के सीईओ जूकरबर्ग के घर आयी एक और नन्ही परी , देखिए तस्वीरे!
बात की जाये आईटी सिक्योरिटी कॉउंसलिंग फर्म बिशप फॉक्स में एक वरिष्ठ सिक्योरिटी विश्लेषक जैकरी जूलियन ने बताया कि सराहा के सर्वर पर यूज़र की निजी जानकारी अपलोड की जा रही है.
इसके लिए एक मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर बर्प सूट को उपयोग में लिया जा रहा है. यूजर को मिलने वाले मैसेज को इनबॉक्स में देखकर चाहे तो मैसेज को फ्लैग, डिलीट, रिप्लाई करने के अलावा आसानी से ढूंढ़ने के लिए मार्क कर सकते है. लेकिन सवाल यह है कि एप्प के द्वारा रीड किये गए कॉन्टेक्ट्स का होता क्या होगा?
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features