ENG vs PAK : इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित, मैच पर गहराया संकट

स्पोर्ट डेस्क। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बड़ा झटका लगा है। सीमित ओवरों के स्क्वॉड के 7 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी है।

ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि है कि ब्रिस्टल में सोमवार को किए गए पीसीआर टेस्ट हुआ है। इसमें इंग्लैंड की पुरुष वनडे टीम के 7 सदस्य कोविड संक्रमित पाए गए हैं। जो सात सदस्य कोविड संक्रमित हुए हैं। उसमें 3 खिलाड़ी और 4 मैनेजमेंट के सदस्य शामलि है। बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को कार्डिफ में खेलना है। दौरे पर पाकिस्तान को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

वहीं इंग्लैंड ने मंगलवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक नई टीम की घोषणा करने की योजना बना रही है। ईसीबी के चीफ एग्जिक्यूटिव टॉम हेरिसन का कहना है कि हम वायरस के डेल्टा प्रकार से होने वाले खतरे से अवगत हैं. जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com