बीते दिन बाॅलीवुड जगत से एक दिल चीर देने वाली खबर सुनने को मिली। दरअसल बाॅलीवुड व टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। बताया गया कि वे रात को सोए और गुरुवार सुबह आंखे नहीं खोले।
वहीं मुंबई के कूपर अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया था। उनकी उम्र महज 40 साल ही थी। सुशांत सिंह राजपूत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में फिल्म जगत को दूसरा बड़ा झटका लगा है। हालांकि अब सिद्धार्थ शुक्ला का एक मैच खेलते वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं उनकी शानदार बल्लेबाजी का ये वीडियो क्लिप।
बैटिंग करते हुए वायरल हुआ वीडियो
बिग बाॅस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन होने से फिल्म जगत अब भी शाॅक में है। 40 साल का ये फिल्म एक्टर बहुत कम उम्र में दुनिया को छोड़ कर चला गया। बता दें कि सिद्धार्थ ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया बल्कि वे एक शानदार क्रिकेटर भी थे। उनके खेल का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग उस वीडियो को देख कर अब सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में दुर्गति, छोटे से कमरे में बंद हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- अगर विराट की माँ चाहतीं, तो अनुष्का की जगह ये होतीं उनकी पत्नी
क्रिकेट खेलने का था शौक
सिद्धार्थ शुक्ला को क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। उन्हें अकसर अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता रहा है। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सबसे अच्छा खेल क्रिकेट लगता है। मालूम हो कि वे अपने सह कलाकारों के साथ क्रिकेट खेलते भी नजर आए हैं। ये मैच किसी चैरिटी के लिए खेला गया था। 12 दिसंबर को मुंबई में साल 1980 में सिद्धार्थ का जन्म हुआ था। उनके करियर की शुरुआत में वे महज एक माॅडल हुआ करते थे। साल 2004 में उन्होंने बतौर एक्टर डेब्यू किया। 2008 में वे टीवी सीरियल बाबुल का आंगन छूटे न में दिखे थे। इसके बाद वे बालिका वधु में लीड रोल में नजर आए। वहीं वे फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी दिखे थे।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features