क्रिकेटर्स की बात की जाए तो विराट कोहली इन दिनों अपनी कैप्टेंसी को गवांने पर काफी चर्चित चल रहे हैं। इनके बारे में फैंस इस वक्त सभी अनसुनी और अनजानी बातें जानने को उत्सुक हैं। ऐसे में हम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका से जुड़ी एक बात आपको बताने जा रहे हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि कपल ने बेटी वामिका के पैदा होने से लेकर अब तक उसका फेस छुपा कर ही रखा है। आज हम आपको इसके पीछे की ठोस वजह बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि कपल ने वामिका को आज तक अपने ही फैंस से छुपा कर क्यों रखा हुआ है।
इस वजह से नहीं दिखाते बेटी का चेहरा
मालूम हो कि कोहली और अनुष्का इसी साल माता–पिता बने हैं। बेटी का जन्म होते ही कपल ने ये डिसाइड किया कि वे अपनी बेटी का चेहरा पत्रकारों या दुनिया से छुपा कर ही रखेंगे। ये बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस के लिए साझा भी की थी। तबसे बेटी वामिका की एक भी तस्वीर कपल ने सोशल मीडिया पर चेहरे के साथ अपलोड नहीं की है। बता दें कि वामिका के पैदा होने के समय विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि अब जीवन बदलने जा रहा है। हम दोनों इसकी खुशी बयां नहीं कर सकते हैं। मैं अंदर से बदल रहा हूं।
ये भी पढ़ें- शराब-सिगरेट के शौकीन हैं ये भारतीय क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट में
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम के माने जाने क्रिकेटर्स जिन्होंने दूसरे धर्म में लड़की से की शादी, देंखे लिस्ट
सोशल मीडिया यूजर्स ने समझाया कपल को
हालांकि कपल अकसर वामिका के साथ फोटो शेयर करता है पर उन तस्वीरों में वामिका का फेस नजर नहीं आता है। वामिका तस्वीर कपल या तो पीछे से या फिर साइड से खींच कर अपलोड करता है। हालांकि फैंस इन पोस्ट्स पर अजीब कमेंट करते हैं। उनका कहना है कि वामिका का चेहरे नहीं दिखाना चाहते हैं तो पीछे से क्यों दिखा रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि अपनी बेटी की तस्वीर नहीं दिखानी है तो साइड से फोटो खींच के भी क्यों अपलोड की जा रही है। हालांकि कपल्स की राय लोगो से एक दम अलग है। उनका मानना है की उनकी बेटी जब बड़ी हो जाए तो ये उसका फैसला होगा की उसे मीडिया में आना है की नहीं। हम नहीं चाहते की इसका फैसला हम ले। बता दें कि विराट कोहली इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। बाकी सारे फाॅर्मैटों से उनकी कप्तानी खत्म हो चुकी है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features