Solo travelling का सपना, ना रह जाए सिर्फ सपना, बढाइये कदम

सोलो ट्रेवलिंग (solo travelling) का सपना, ना रह जाए सिर्फ सपना, आज ही बढ़ाइए पहला कदम #tosnewss

सोलो ट्रेवल (solo travel)करना ऐसा ट्रेंड(trend) है, जिसे एक बार आजमाना तो सभी चाहते हैं।
आप भी इन्हीं सभी लोगों में शुमार हैं तो सिर्फ सोचने तक इसे सीमित न करें बल्कि बस अब कदम बढ़ा ही दें। सोलो ट्रेवल (solo travel) का स्वाद चख ही लें। याद रखिए ये एक ऐसा स्वाद है, जिसको छोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं होता है।
खुद से खुद की मुलाकात हो जाती है वो अलग। आप जिंदगी को बिलकुल अलग नजरिए
से देखती हैं। ढेरों नई चीजों से रूबरू होने का मौका भी सोलो ट्रेवलिंग (solo travelling)
में मिलता ही है। आप लंबे समय से सोलो ट्रेवल (solo travel) करने की बस सोच ही रही हैं तो अब सोच को असल बनाने की जरूरत है। निकल पड़िए अपनी पहली सोलो ट्रिप (trip) पर, इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स ये रहे- #tosnews

ट्रेवल और खुशी- #tosnews

आपको सोलो ट्रिप(solo travel) करनी है लेकिन खुद को समझा ही नहीं पा रहीं कि ये जरूरी
क्यों है और इसी वजह से ट्रिप का प्लान नहीं बन पा रहा है तो हम बताए दे रहे हैं कि ट्रेवलिंग (solo travelling) और खुशी का अनोखा रिश्ता है। आप जब भी कुछ नया जानती हैं तो अलग ही खुशी और आत्मविश्वास जाग जाता है। आप बिलकुल नया-नया
फील करने लगती हैं। ये तब भी महसूस होता होगा जब कभी आप यूंहीं डिनर बाहर प्लान कर लेती हैं। आपको थोड़ी ही सही पर एनर्जी फील होती होगी। फिर आप
ट्रिप (trip) पर जाएं वो भी अकेले तो मानिए कि खुशी का ओवरडोज मिलने ही वाला है। अब तो कर ही लीजिए सोलो ट्रिप (solo travel) की प्लानिंग।

पहले जोड़ें- #tosnews

सोलो ट्रिप(solo travel) पूरी तरह से आपका व्यक्तिगत मामला है। इसलिए इसके लिए खर्चे भी खुद अरेंज कीजिए। आप कमाती हैं तो जोड़िए और नहीं कमाती हैं तो भी
महीने के बजट से थोड़ा-थोड़ा अपना वाला हिस्सा जोड़ती रहिए। जब जरूरत भर के पैसे जुड़ जाएं तो ही ट्रिप (trip) प्लान कीजिए। क्योंकि ऐसा नहीं करेंगी तो एक बार तो पति या पिता के खर्चे पर घूमना अच्छा लगेगा लेकिन फिर आप खुद ही ट्रिप (trip) नहीं करेंगी।

डेस्टिनेशन क्या हो- #tosnews

ये एक बड़ा सवाल हो सकता है क्योंकि घूमने के लिए तो पूरी दुनिया पड़ी है। अब ऐसे में घूमनें जाएं तो कहां। इसके लिए शुरुआत आप अपनी लिस्ट की सबसे पास वाली जगह से करें। ताकि पहली यात्रा पर कुछ दिक्कत हो तो आपके पास
मदद पहुंच सके। इस तरह आप अपनी सुरक्षा को निश्चित कर रही होती हैं। निकलने से पहले इस जगह के बारे में जरूरी जानकारी लेना न भूलें क्योंकि कुछ तैयारी के साथ कहीं जाने के कई फायदे होते हैं, जैसे आप गलत जगह नहीं
पहुंचते और जरूरी टूरिस्ट स्पॉट देखने से छूटते भी नहीं।

ऑफर्स (offers) पर हो नजर- #tosnews

ऑफर्स(offers) पर वैसे तो हर मामले में नजर रखी जानी चाहिए लेकिन सोलो ट्रेवलिंग (solo travelling) में ऑफर्स (offers) पर नजर रखने के कई फायदे होते हैं। इनमें से एक है पैसों का फायदा। आपको क्योंकि खुद ही खर्च उठाने हैं इसलिए ये ऑफर्स(offers) आपको अकेले ये बोझ झेलने से बचा लेते हैं। इसके साथ ट्रिप पूरी प्लान रहती है तो फिर कहां ठहरें और कहां खाएं वाला तनाव भी दूर हो जाता है। #tosnews

By— चयनिका निगम

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com