श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मलिंगा न सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी हेयरस्टाइल की वजह से दुनिया भर में जाने जाते हैं। वे दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी धुआंधार और तेज गेंदबाजी के आगे अच्छे–अच्छे बैट्समैनों ने पानी मांगा है। हालांकि अब श्रीलंकाई टीम के लिए एक खुशी की बात सामने आ रही है। दरअसल टीम को एक नया मलिंगा मिल गया है। तो चलिए जानते हैं टीम के नए मलिंगा के बारे में।
श्रीलंका को मिला ये नया मलिंगा
श्रीलंका को एक नया मलिंगा मिल गया है। इस नए मलिंगा के बारे में सोशल मीडिया के द्वारा फैंस को जानकारी मिली है। बता दें कि इस नए मलिंगा का बाॅलिंग एक्शन बिल्कुल पुराने मलिंगा के मेल खाता है। उन्हीं की तरह इस नए मलिंगा की बाॅलिंग स्टाइल भी है।
ये नाम है इस नए मलिंगा का
बता दें कि इस नए मलिंगा का नाम मथीशा पथिराना है। वे गुरुवार से ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 19 साल के पिथराना की बाॅलिंग बाउंसर और याॅर्कर है। मालूम हो कि गुरुवार को वे अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच से ही चर्चा में आए हैं। इनकी वजह से श्रीलंका को इस मैच में 274 रनों से जीत हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें- ये दिग्गज कभी नहीं खेले आईपीएल में, एक तो ले चुका 926 विकेट
ये भी पढ़ें- धोनी की राह पर चले केएल राहुल, गेराज में रखते हैं इतने करोड़ की गाड़ियां
एशिया कप में मिला प्लेयर आफ द मैच
पथिराना ने इस मैच में महज 3 ओवर की गेंदबाजी करके सिर्फ 7 रन ही दिए हैं। इसके साथ ही पथिराना ने दो विकेट भी चटकाए हैं। इस वजह से और इनकी सेम बाॅलिंग स्टाइल की वजह से इन्हें श्रीलंका का दूसरा मलिंगा कहा जा रहा है। बतां दें कि एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट दे कर 323 रन बनाए हैं। श्रीलंकाई टीम के जवाब में कुवैती टीम महज 49 रनों पर ही आलआउट हो गई। श्रीलंका की जीत का श्रेय पथिराना को ही जाता है। उनकी शानदार मलिंगा स्टाइल बाॅलिंग ने टीम को जीत दिलाई है। यही वजह रही कि उन्हें मैच में प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।
ऋषभ वर्मा