कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेज, 24 घंटे में 1 हजार मौतें भी दर्ज

देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई। इस अवधि में ठीक होने वालों की तादाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई।

केरल में सबसे ज्यादा मृत्यूदर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

– पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में संक्रमण के 42,677 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में वर्तमान में 3,69,073 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 61,72,432 और मरने वालों की संख्या 56,701 हो गई है।

– कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के कुल 16,436 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,800 है।

– दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,668 मामले आए हैं। इस बीच 13 मौतें भी दर्ज की गई हैं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,630 है।

– पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,916 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 2,614 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,146 है।

– पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात में कोरना संक्रमण के 7,606 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,195 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 63,564 है।

रिकार्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 167.87 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 11.07 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com