पुणे की जीत में बने 5 बड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स

पुणे की जीत में बने 5 बड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स

New Delhi: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने आज सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुणे और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बने।पुणे की जीत में बने 5 बड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स

आइये एक नज़र डालें इन रिकॉर्ड्स पर। 

1. सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए भले ही आज का दिन खराब गुजरा हो लेकिन वॉर्नर ने एक कीर्तिमान छू लिया। वॉर्नर इस सीज़न 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 4 सीज़न में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और उन्होंने विराट की बराबरी कर ली। विराट ने भी 4 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

2. 14.5 करोड़ की मोटी रकम में पुणे के साथ जुड़े बेन स्टोक्स भी आज पैसा वसूल क्रिकेटर साबित हुए। उन्होंने आज 39 रन बनाए। इसके साथ ही 3 विकेट चटकाए और 2 कैच भी लपके। आईपीएल के एक मैच में 30 से ज्यादा रन, 3 से ज्यादा विकेट और 3 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले वो तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले जडेजा(2013) और डूमिनी(2015) ने ये कारनामा किया है।

3. आईपीएल में एक ओवर में 3 विकेट चटकाने के साथ मेडन ओवर फेंकने वाले उनादकट तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ मलिंगा(2015) और सैमुएल बद्री(2017) ने ये कारनामा किया है।

4. जयदेव उनादकट ने आज पारी के 20वें ओवर में 3 विकेट हासिल किए साथ ही उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। इससे पहले ऐसा आईपीएल में सिर्फ 2 बार हुआ है। साल 2008 में इरफान पठान ने 20वां ओवर मेडन फेंका था। इसके बाद साल 2009 में लसिथ मलिंगा ने भी 20वां ओवर मेडन फेंका था।

5. जयदेव उनादकट ने आज हैदराबाद टीम के 5 विकेट चटकाए। इससे साथ ही वो आईपीएल इतिहास में 2 बार 5 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले जेम्स फॉक्नर ने आईपीएल में 2 बार 5 विकेट चटकाए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com