कुछ समय पहले ही सुरेश रैना ने भारतीय टीम से संन्यास ले लिया था। हालांकि अब फिर से उनके मैदान पर वापसी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि साउथ अफ्रीका में होने वाली एक लीग में भारतीय लीग आईपीएल के मालिकों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है और वे मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरना भी चाहते हैं। ऐसे में संन्यास ले चुके कई खिलाड़ियों के फिर से मैदान पर उतरने के संकेत नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना भी साउथ अफ्रीकी लीग के मैचों में मैदान पर खेलते दिख सकते हैं।
सुरेश रैना को मिल सकता है मौका
बता दें कि सुरेश रैना तो इस बार आईपीएल में भी खेलते नहीं दिखे थे। हालांकि धोनी संन्यास लेने के बावजूद आईपीएल में खेलते दिखते हैं। बता दें कि इस साल मेगा आक्शन में सुरेश रैना को सीएसके ने रिलीज कर दिया था इसके बावजूद उन्हें कोई टीम अपने में शामिल नहीं की। अब भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों ने साउथ अफ्रीकी लीग का हिस्सा बनने वाली पूरी 6 टीमों को खरीद लिया है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों को अब देश-विदेश में भी मैदानी जंग के लिए प्रोतसाहित करेंगी। इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कुछ कहा है।
ये भी पढ़ें-करियर के लिए इन क्रिकेटरों को इस फॉर्मैट से लेना होगा संन्यास
ये भी पढ़ें-श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
सुरेश रैना भी हो सकते हैं लीग का हिस्सा
आकाश चोपड़ा का कहना है, ‘मैं साउथ अफ्रीका की इस लीग में बहुत सारे खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहा हूं। कुछ खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं बन पाए थे पर वे सभी इस लीग का हिस्सा जरूर बनेंगे। ऐसे में रैना का केस काफी दिलचस्प है। हो सकता है कि इस लीग में फ्रेंचाइजियां बहुत सारा पैसा खर्च करें और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लें।’ बता दें कि पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी टीम मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी लीग में केपटाउन फ्रेंचाइजी खरीदी है। इसके अलावा चार बार की आईपीएल खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई ने नई लीग की जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी खरीदी है।
ऋषभ वर्मा