SUV: इस साल भारतीयों को मिलेंगी 20 नई SUV गाडिय़ां, जानिए आपभी!

नई दिल्ली:  यह साल SUV लवर्स के लिए शानदार होने वाला है, क्योंकि साल 2019 में भारतीय बाजार में करीब 20 नई एसयूवी आने वाली हैं। इनमें एंट्री लेवल Mahindra XUV300 और Hyundai QXI से लेकर Audi और BMW जैसी कंपनियों की अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी तक हैं। इनके अलावा Hyundai Kona, Audi eTron और Jaguar iPace जैसी मॉडर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल हैं।

भारतीयों में एसयूवी का क्रेज देखकर ही किआ और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां इस साल भारतीय बाजार में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। किआ कंपनी ह्यूंदै क्रेटा को टक्कर देने के लिए इस साल की दूसरी छमाही में एसयूवी लॉन्च करेगी। वहीं, दूसरी ओर एमजी मोटर जून में हेक्टर एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी।

साल 2019 में सिडैन और हैचबैक की तुलना में एसयूवी की लॉन्चिंग ज्यादा होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआत निसान किक्स से होगी, जो 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 9 लाख रुपये होगी। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरियंट में बाजार में उतारी जाएगी। इसके बाद नंबर आता है टाटा हैरियर का, जो 12 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत रेंज में बाजार में उतारी जा सकती है। हैरियर को लैंड रोवर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह एसयूवी डीजल इंजन में आएगी।

मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगी। इसके अलावा टाटा इस साल एक छोटी एसयूवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी। भारतीय बाजार में इस साल आने वाली लग्जरी एसयूवी की बात करें, तो इसमें BMW X4, X7 और नेक्स्ट जनरेशन X5 शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: करीब 60 लाख, 95 लाख और 70 लाख रुपये हो सकती है।

बीएमडब्ल्यू की प्रतिद्वंद्वी कंपनी आउडी Q8 लॉन्च करेगी, जो करीब एक करोड़ की कीमत में आएगी। इसके अलावा मर्सेडीज बेंज GLE का नया वर्जन लाएगी, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये होगी। आउडी करीब 35 लाख रुपये की कीमत में नई Q3 भी लाने वाली है। वहीं, दूसरी ओर आउडी मिनी एसयूवी क्यू3 और मर्सेडीज GLB को लाने पर भी विचार कर रही है।

ह्यूंदै इलेक्ट्रिक कोना के अलावा QXI कोडनाम वाली एक मिनी एसयूवी भी लाने वाली है, जो मारुति ब्रेजा और फोर्ड ईको-स्पोर्ट जैसी एसयूवी की टक्कर में उतारी जाएगी। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये होगी। इसके अलावा जीप भी एक नई एसयूवी लाने वाली है, जो कंपस से नीचे की रेंज में लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है।(input- NBT)

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com