मानसून सीजन में स्वाइन फ्लू का कहर आम आदमी के साथ खास लोगों पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ्लू के कारण निधन हो गया था।
Big Decision: इन नौकरियों मेें आज से खत्म हो सकता है इंटरव्यू!
वहीं अब एक और भाजपा विधायक भी इस बीमारी के कारण परेशानी में है।
जानकारी के अनुसार कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा व उनके भतीजे की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद विधायक की भी जांच की गई।
लगातार बढ़ रही है मौतों की संख्या
लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू के कारण राजस्थान में बीते 28 दिनों के दौरान 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
जबकि पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 380 के करीब है। वहीं जनवरी से अभी तक राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कारण 75 से अधिक लोग काल का ग्रास बन चुके है।
जबकि करीब 800 लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। राज्य सरकार के तमाम दावों के बाद भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features