यूपी में एक तरफ जहां भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री भी बारिश से बेहद परेशान हैं. लखनऊ में एक मंत्री ने अपने घर की छत टकपने की शिकायत की है.
#बड़ा फैसला: राम रहीम की सजा को लेकर दिल्ली-NCR में हाई अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च…
योगी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ये चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपने बंगले की खराब हालत के बारे में बताया है. ट्वीट में लिखा है कि मंत्री के बंगले की दयनीय स्थिति है.
दरअसल, सिद्धार्थनाथ सिंह ने जो ट्वीट किया है, उसके साथ एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके सरकारी बंगले की छत से पानी टपक रहा है.
बताया गया है कि कई बार शिकायत के बाद भी छत की मरम्मत नहीं की गई. जिससे नाराज मंत्री ने खुद इसका वीडियो बनाया और ट्वीट कर दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features