अयोध्या। मानस भवन परिसर में कथाव्यास किरीट भाई ने रामकथा सुनाते हुए कहा कि संत-महापुरुषों द्वारा रचित रामायण का उद्देश्य केवल मात्र प्रभु गुणगान नहीं अपितु उसमें मानवता का गूढ़ संदेश भी छिपा हुआ है।

कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को जीवन में यदि किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो वह के राम चरित्र का अनुसरण करे। ऐसा करने पर वह व्यक्ति हर वह भौतिक और आध्यात्मिक उपलब्धि प्राप्त कर सकता है जिसकी उसे चाह है।
भारी बारिश का आतंक: योगी मंत्री के घर की टपकी छत, दुखी होकर की शिकायत….
इस दौरान भगीरथ पचेरीवाल, संदीप राजनारायण, रघुवर दयाल गुप्ता, कस्तूरचंद, घनश्याम बंसल सहित बड़ी संख्या में श्रोता भक्त मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features