क्रिकेट और क्रिकेटर्स की जिंदगी पर अक्सर चर्चा होती ही रहती है। कभी उनके खेल के प्रदर्शन को लेकर तो कभी उनके निजी जीवन को लेकर या फिर कभी उनके लाइफ पार्टनर को लेकर। हालांकि आज हम बात करेंगे युवा खिलाड़ी और उनके क्रिकेटर पिताओं की जोड़ी के बारे में। ये कौन से युवा क्रिकेटर्स हैं जिनसे अपने पिता जैसा खेल दिखाने की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए जानते हैं उन तीन युवा खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम में दस्तक दे सकते हैं और उनसे उनके पिता जैसा ही नाम रौशन करने की उम्मीद की जा रही है।
आर्यन बांगर
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी संजय बांगर ने भारत के लिए अपने समय में 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले हैं। बता दें कि वे कोच बनने के बाद ज्यादा कामयाब साबित हुए थे। हालांकि आज हम उनके बेटे आर्यन बांगर के बारे में बात करेंगे जो भारतीय टीम में दस्तक दे सकते हैं। आर्यन ने कुछ समय पहले ही कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था। वे आलराउंडर हैं और हाल ही में इंग्लिश काउंटी की जूनियर टीम में वे खेले थे। ऐसे में वे भारतीय टीम का हिस्सा भी भविष्य हो सकते हैं।
समित द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के खेल से तो हर भारतीय वाकिफ ही होगा। उन्हें दुनिया भर में द वाॅल के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि उनके बेटे समित द्रविड़ काफी अच्छा खेलते हैं और वे भारतीय टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं। वे बिल्कुल अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। समित से उनके पिता और फैंस को काफी उम्मीदें हैं। आखिर हो भी क्यों न, वे पूर्व धुरंधर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के बेटे जो हैं। बता दें कि समित ने 2019 में जूनियर लीग में 201 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस लीग में नाबाद 94 रन बनाए थे। वे 2015 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 26 रन गंवा कर 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की पत्नी को देखा क्या, मेनका-रंभा से कम नहीं
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा पर बनेगी बायोपिक, जानें क्यों ‘गोल्डन ब्वाॅय’ ने किया मना
अर्जुन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे भी इस लिस्ट का खास हिस्सा हैं। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक शानदार क्रिकेटर हैं। उन्हें आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया है। वे अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
ऋषभ वर्मा