आखिरकार लंबे कयासों के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हिस्से को कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आईपीएल के बचे 31 मैच यूएई में कराये जायेंगे। आईपीएल का दूसरा चरण 17 सितंबर- 10 अक्टूबर के बीच कराया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी दूसरे चरण के आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। खैर आज हम आपको उन दिग्गज खिलाड़ियो के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में केवल एक ही मैच खेला और उसे खेल कर टूर्नामेंट से नदारद हो गए।
1. यूनुस खान
यूनुस खान को पाकिस्तानी टीम की रीढ़ की हड्डी कहा जाता था पर आईपीएल में उनका स्टारडम फीका ही रहा। बता दें कि यूनुस खान आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के मेम्बर थे पर केवल उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। बता दें कि उन्होंने आईपीएल में अपना एक मात्र मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 7 गेंदों का सामना करके महज 3 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया था। इसके बाद उन्हें कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद के सीजन की नीलामी में यूनुस को कोई खरीदार भी नहीं मिला था।
2. मशरफे मुर्तजा
बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने अपना एकमात्र आईपीएल मैच डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला था। साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अपने एक मात्र मैच में उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 58 रन दे डाले थे। इस बेहद शर्मनाक परफॉरमेंस के बाद उन्हें कभी दोबारा आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- धोनी ने फिर बदला लुक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
3. अकिला धनंजय
श्रीलंका के युवा ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं पर अभी युवा होने और खेलते रहने के नाते उम्मीद है की आगे आने वाले आईपीएल सीजनों में वो जल्द वापसी कर इस लिस्ट से बाहर भी जा सकते हैं। बता दें कि अकिला धनंजय ने अपना आईपीएल डेब्यू और एक मात्र आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के लिए साल 2018 में खेला था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 47 रन खर्च कर दिए थे।
|
|
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features