क्रिकेट और क्रिकेटर्स आयदिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने खेल को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपनी दो शादियों की वजह से सुर्खियों में रहे। दो शादी करने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों में एक तो इंडियन टीम के कप्तान भी रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन शामिल है।

विनोद कांबली
पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेपबाज रह चुके विनोद कांबली इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम नोएला लुईस है। वहीं दूसरी पत्नी का नाम आंद्रिया हेविट है।
अरुण लाल
पूर्व भारतीय ओपनर अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी४। उनकी दूसरी पत्नी का नाम बुलबुल साहा था। बुलबुल उम्र में उनसे काफी छोटी थीं। शादी के वक्त बुलबुल महज 38 साल की ही थीं।
दिनेश कार्तिक
दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी जीवन में दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम निकिता बंजारा था। इनसे कार्तिक ने साल 2007 में शादी की थी। वहीं साल 2015 में उन्होंने दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी रचा ली।
ये भी पढ़ें-न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिलाओं के हक में लिया ये बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें-रवि शास्त्री विराट को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है बेस्ट, जानें नाम
मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपने जीवन में अभी तक दो शादियां की हैं। साल 1987 में उनकी शादी नौरीन नाम की एक महिला के साथ हुई थी। हालांकि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से अजहरुद्दीन ने नौरीन से साल 1996 में ही तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने बाॅलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी रचाई। संगीता बिजलानी और खिलाड़ी की शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। दोनों साल 2010 में ही शादी के कुछ सालों बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया और अलग-अलग रहने लगे थे। बाद में अजहरूद्दीन की बायोग्राफी पर बाॅलीवुड में एक फिल्म भी बनी। इस फिल्म में अजहर का रोल इमरान हासमी ने निभाया था। अजहर की पहली प्त्नी का रोल प्राची देसाई और दूसरी पत्नी का रोल नरगिस फखरी ने किया था।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features