रोहित शर्मा का खेलना तय है, लेकिन शिखर धवन अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से घर लौट गए हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कप्तान विराट कोहली खुद ओपनिंग करने आएंगे या फिर अजिंक्य रहाणे को मौका मिलेगा? बता दें कि रहाणे अंतिम वन-डे में 17 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। चूंकि दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है, ऐसे में टीम इंडिया कोई प्रयोग नहीं करना पसंद करेगी।
मिडिल ऑर्डर – मनीष पांडे, केएल राहुल, एमएस धोनी
कोहली के ओपनिंग करने से मनीष पांडे को तीसरे क्रम पर आजमाया जा सकता है। पांडे का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट करीब 113 का है। आईपीएल में भी वो दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें तीसरे क्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चौथेक्रम पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन को राहुल की क्षमता का अनुमान है, ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय नजर आ रहा है। पांचवें क्रम की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगी। धोनी ने वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उनसे फिर कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑलराउंडर्स – हार्दिक पांड्या और केदार जाधव
हार्दिक पांड्या को पांचवें क्रम पर भी आजमाया जा सकता है, लेकिन यह परिस्थिति पर निर्भर करेगा। गेंद से भी पांड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है और विराट कोहली उनकी क्वालिटी का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे।
सातवें क्रम पर केदार जाधव को मौका मिलना तय माना जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वन-डे में शानदार अर्धशतक लगाने वाले जाधव गेंदबाजी करते समय टीम को अहम समय पर सफलता दिलाने में माहिर हैं।
स्पिनर्स – कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव पर इस मैच में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चाइनामैन को फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाना जाता है। कप्तान कोहली चाहेंगे कि कुलदीप एकमात्र टी20 में अपनी छाप छोड़े।
युजवेंद्र चहल को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। चहल अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को उलझाना जानते हैं और टी20 क्रिकेट में वो विकेटों का शतक भी लगा चुके हैं। टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तेज गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दोनों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से खूब परेशान किया है। फटाफट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को विशेषज्ञ माना गया है, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर बैठाने का कोई जरिया नहीं नजर आता।
भुवनेश्वर कुमार भी शानदार गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल में उन्हें सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना गया था। इसे देखते हुए बुमराह और भुवी की जोड़ी का टी20 मैच में खेलना तय माना जा रहा है।