क्रिकेटर्स पहले तो पूरी लाइफ अपनी टीम में जगह बनाने या बनाए रखने के लिए जूझते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी पूरी लाइफ बेहतर परफार्म करना होता है। वहीं कुछ सालों बाद क्रिकेटर्स संन्यास लेने की तैयारी भी कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट बताने जा रहे हैं कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। इस लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ी हैं पर दो दिग्गज भारतीय भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में आखिर किस-किस खिलाड़ी का नाम शामिल है।

ऐराॅन फिंच
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐराॅन फिंच 35 साल के हो चुके हैं। वे टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे दिग्गज बल्लेबाज और खिलाड़ी हैं। बता दें कि बीते साल आस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी ऐराॅन फिंच ने ही की थी। कहा जा रहा है कि साल 2022के टी20 वर्ल्ड कप के बाद खिलाड़ी संन्यास ले सकता है।
विराट कोहली
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त 33 साल के हो चुके हैं। उनका नाम क्रिकेट जगत में इतना ऊंचा है कि खेल से पहले खिलाड़ी का नाम लिया जाता है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 70 शतक जड़े हैं। हालांकि तीन सालों से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। खराब फार्म के चलते वे अगले साल तक संन्यास ले सकते हैं।
मोईन अली
मोईन अली इंग्लैंड टीम के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र इस वक्त महज 35 साल है। वे टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि वे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी संन्यास ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-फॉर्म में वापिस आने के लिए विराट कोहली ने किया ये बड़ा काम
ये भी पढ़ें-कभी विवादों में रहे ललित मोदी, अब इनके संग हैं रिलेशन में
आर अश्विन
भारत के स्टार स्पिनर खिलाड़ी आर अश्विन की उम्र 35 साल है। कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वे व्हाइट बाॅल के जरिए संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अब उनका विचार क्या कहता है, इस पर वे खुद विचार करेंगे।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features