इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पुरानी टीम को दिया झटका

इन दिनों आईपीएल का खुमार देश के हर कोने में देखने को मिल जाएगा। खास बात ये है कि इस लीग ने कई युवा और बड़े खिलाड़ियों को फिर से टीम में जगह बनाने की हिम्मत दी है। वहीं एक खास बात ये भी है कि कुछ खिलाड़ी जो पिछले साल फार्म में नहीं थे, इस साल फार्म में थे। उनकी पुरानी टीमों ने नीलामी के वक्त उन्हें बाहर कर दिया था। ऐसे में इस इन खिलाड़ियों ने अपने परफार्मेंस से अपनी पुरानी टीमों को चकाचौंध कर दिया। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में और इस साल लीग में उनके बेहतरीन खेल के बारे में।

युजवेंद्र चहल

इस बार आईपीएल में युजवेंद्र चहल राजस्थान की ओर से खेल रहे थे। वहीं बीते साल ये खिलाड़ी आरसीबी की ओर से खेला था। आरसीबी ने बीते साल खराब खेल के कारण इन्हें रिलीज किया था। आक्शन में राजस्थान ने इन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। चहल ने इस बार कुल 14 मैच खेले और इनमें उनके हाथ 26 विकेट लगे। 7.68 की इकोनाॅमी से उन्होंने विकेट लिए। इस बार इन्हें पर्पल कैप भी मिली है। अब आरसीबी इन्हें रिलीज करने पर पछता रही होगी।

डेविड वाॅर्नर

बीते साल डेविड वाॅर्नर ने हैदराबाद की ओर से खेल खेला था। इस बार मेगा आक्शन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा वो भी 6.25 करोड़ रुपये में। दिल्ली की ओर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसे देखते हुए उनकी पुरानी टीम हैदराबाद को उन्हें रिलीज करने पर अफसोस जरुर हुआ होगा।

ये भी पढ़ें-इस आईपीएल इन बूढ़े खिलाड़ियों ने अपनी उम्र को साबित किया एक नंबर

ये भी पढ़ें-इन युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में मचाया तहलका, देखें पूरी लिस्ट

कुलदीप यादव

कुलदीप ने बीते साल केकेआर की ओर से खेला था। उन्हें आक्शन से पहले ही खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने रिलीज कर दिया था। उन्हें बीते साल ज्यादा मैचों का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इस बार दिल्ली ने उन्हें महज 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इन्होंने 13मैचो में 20 विकेट हथियाए। इन्होंने पुरानी टीम केकेआर के तीन खिलाड़ियों को लगातार आउट कर हैट्रिक भी बनाई।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com