करोड़ों में खरीदे गए ये खिलाड़ी, इन वजहों के चलते टीम से हुए बाहर

इन दिनों आईपीएल का माहौल काफी चरम पर है। देश के हर घर में सिर्फ आईपीएल सीजन 15 के ही चर्चे चल रहे हैं। इस साल आईपीएल काफी इंट्रेस्टिंग साबित हो रहा है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो करोड़ों में खरीद कर टीम में जोड़े गए पर किसी न किसी वजह से उन्हें टीम से बीच में ही निकालना पड़ गया। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आखिर वे किन वजहों से टीम से बाहर हुए हैं।

वरुण चक्रवर्ती

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती इस बार आईपीएल में अपना जलवा बिखेर पाने में नाकामयाब रहे। वे कोलकाता की ओर से इस बार मेगा आक्शन में खरीदे गए थे। वे इन दिनों खराब फार्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने लीग में आठ मैचों में महज 4 विकेट ही लिए इसलिए उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

यशस्वी जायसवाल

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2022 में अभी तक सिर्फ तीन मैच ही खेले हैं। उन्होंने तीन मैचों में अब तक कुल 25 रन ही बनाए हैं। ऐसे में वे टीम के लिए बेकार साबित हो गए। यही वजह रही की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

एनरिच नोर्किया

एनरिच नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी कराते हैं। वे इस बार लीग में सिर्फ एक ही मैच का हिस्सा बन पाए। दिल्ली की टीम ने 6.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वे सीजन के शुरु होते ही चुटहिल हो गए। इस वजह से उन्हें टीम से न चाहते हुए भी बाहर होना पड़ा गया।

ये भी पढ़ें-बीच में कप्तानी छोड़ने वाले जड़ेजा अकेले नहीं, ये रही पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया ये 4 खिलाड़ी खरीदे गए करोड़ों, पर हो रहे फ्लाॅप

अब्दुल समद

अब्दुल समद इस बार हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें इस बार आक्शन में टीम ने 4 करोड़ में खरीदा था। इस बार इन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला और वे उसमें भी एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com