दो नई टीमें जुड़ेगी आईपीएल में, जानें क्या आप का शहर भी है रेस में

आईपीएल 2021 की बात करें तो इसे इस साल दो भागों में किया जा रहा है। पहला फेज या भाग अप्रैल में हुआ और दूसरा फेज सितंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस साल के बाद जो अगला आईपीएल होगा उसमें दो नई टीमें और जुड़ेंगी। इन दो नई टीमों में कौन से दो शहरों का नाम होगा, अब ये जानना लोगों के लिए काफी दिलचस्प होगा। तो चलिए जानते हैं कि क्या आपका शहर भी आईपीएल के अगले खेल की लिस्ट में शामिल है।

2022 के आईपीएल में 8 नहीं खेलेंगी 10 टीमें

इस साल का आईपीएल दो फेज में हो रहा है। इसी वजह से इस साल तो क्रिकेट प्रेमियों को पूरा मजा ही किरकिरा हो गया। वहीं क्रिकेटर्स का भी शेड्यूल पूरी तरह से बिगड़ गया है। हालांकि अगला आईपीएल अब 2022 में होगा ये तो तय है। खास बात ये है कि इस साल का आईपीएल पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ और 2022 के आईपीएल की बातें चलने लगी हैं। बता दें कि हर साल आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। वहीं 2022 का आईपीएल काफी अलग होने वाला है क्योंकि उस साल आईपीएल लीग में दो नई टीमें हिस्सा लेंगी यानी कि आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन दो नई टीमों के लिए 6 शहर फाइनल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- भगवत गीता पढ़ कर मिली ताकत, फिर ओलंपिक मेडल जीत किया कमाल

ये भी पढ़ें- धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर, जानें कहां से कमा रहे इतना पैसा

इन 6 शहरों की बन सकती है टीम

दो नई टीमें बनाने के लिए जो 6 शहर चुने गए हैं उनमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी जैसे शहरों के नाम शामिल हैं। 2022 से आईपीएल में 5-5 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। इन ग्रुपों की टीमों की आपस में ही भिड़ंत कराई जाएगी। इसमें 70 लीग मैच व 4 प्लेआफ मैच आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि दो नई टीमों की नीलामी के लिए टेंडर भी जारी हो गया है जिसमें बीसीसीआई ने मदद की। टीम बनाने का फार्म 10 लाख रुपये का होगा। हालांकि बीसीसीआई के पास ये पाॅवर है कि वो टीम को बिना बताए उनका टेंडर खारिज भी कर सकती है।अब देखना दिलचस्प होगा की ये दो नई टीमों की रेस में कौन दो शहर बाजी मारेंगे।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com