ये इंटरनेशनल खिलाड़ी खुद को नहीं मानता स्पिनर, जानें क्यों

क्रिकेट जगत में आयदिन कोई न कोई अनोखी घटना होती ही रहती है। इन दिनों देश भर में आईपीएल के पद्राहंवें सीजन की धूम मची हुई है। वहीं दूसरी ओर बेहतरीन अफगानी लेग स्पिनर ने खुद को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनके बयान को लेकर इंटरनेशनल खेल जगत में हलचल मच गई है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं जो कई बार आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। इन्होंने बहुत बार शानदरा बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया है। तो चलिए जानते हैं राशिद ने खुद को लेकर आखिर क्या कहा और क्यों उसकी वजह से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है।

राशिद खान इसलिए कही ये बात

इस साल भी अफगानी क्रिकेटर राशिद खान आईपीएल का हिस्सा बने हैं। वे टीम में ड्राफ्ट के माध्यम से आए हैं। हाल ही में राशिद ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें वे बता रहे हैं कि वे खुद को लेग स्पिनर नहीं मानते हैं। राशिद ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं खुद को हमेशा से एक अच्छा लेग स्पिनर मानता था जो मैं नहीं हूं। सभी जानते हैं कि स्पिनर अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हैं पर मैं अपनी कलाई का यूज गेंदबाजी के वक्त नहीं करता हूं। मैं अपनी ऊंगलियों के टाॅप का इस्तेमाल करके गेंदबाज कराता हूं… मैं सिर्फ फिंगर स्पिनर हूं, लेग स्पिनर नहीं।’

ये भी पढ़ें-शमी के खेल की दीवानी है ये एडल्ट स्टार, खिलाड़ी के लिए कह डाली ये बात

ये भी पढ़ें-IPL 2022: दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मैच का इस तरह उठाए लुत्फ

बताया कैसे कराते हैं गेंदबाजी

तेज गेंद कराना राशिद की पसंद है, यही वजह है कि उन्हें स्पिनर कहा जाता है। राशिद ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं स्पिन करने के साथ-साथ फास्ट गेंद भी कराता हूं। जब कोई गेंदबाज तेज रफ्तार से गेंदबाजी कराता हैं तो गेंद को स्पिन कराने का काम उतना ही कठिन होता जाता है। ऐसी स्थिति में गेंदबाज को एक अलग ही तरह का हुनर दिखाने का मौका मिलता है। मेरी गेंदबाजी कराने की तेजी 96-100 किमी प्रति घंटा है। इस रफ्तार में स्पिन कराना बेहद मुश्किल होता है। मैं स्पिन कराने के टाइम पर 70-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी कराता हूं।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com