क्रिकेट जगत से निकल कर कई बातें अकसर सामने आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा अब सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। दरअसल एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शिखर धवन की नकल की और उन पर दो बार जुर्माना लगा दिया गया। बता दें कि शिखर धवन के जश्न मनाने का तरीका क्रिकेट जगत में काफी फेमस है। वे प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक भी मूव करते हैं तो जांघ ठोकते हैं। तो चलिए जानते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर के बारे में जिसने शिखर धवन की नकल की और उस पर दो बार जुर्माना भी हो गया।
इस खिलाड़ी ने की धवन की नकल
कबड्डी में ये मूव काफी आम है जब खिलाड़ी किसी सफल मूव के बाद अपनी जांघ ठोकते हैं। वहीं एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शिखर धवन के जश्न मनाने के तरीके की नकल की और उस पर जुर्माना लग गया। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने खास अंदाज में जांघ ठोक कर जश्न मनाया। इस खिलाड़ी ने दो बार ऐसी हरकत की। ऐसा करने पर खिलाड़ी के ऊपर दो बार जुर्माना लगा दिया गया। ये हरकत पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जश्न मनाने के दौरान किया था। इस खिलाड़ी का नाम साजिद खान है जो एक आफ स्पिनर हैं।
ये भी पढ़ें- माँ ने अपने गहने बेच बेटे को बनाया क्रिकेटर, डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- मोची का बेटा बना क्रिकेटर, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बदली किस्मत
दो बार जश्न मनाने पर लगा जुर्माना
साजिद ने बीते साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। साजिद पाकिस्तान की तरफ से चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बता दें कि उन्होंने अब तक 18 विकेट भी चटका लिए हैं। बीते साल साजिद ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में दो पारियां खेली थीं। दोनों पारियों में कुल मिला कर इन्होंने 12 विकेट लिए थे। खास बात ये है कि उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है। साजिद ने खुद ही इस बात का खुलासा किया कि शिखर धवन की नकल करने में उन्हें दो बार जुर्माना देना पड़ा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिखर धवन की तरह साजिद ने दो बार जश्न मनाया था। धवन तो लंबे वक्त से ऐसे ही जश्न मना रहे हैं। वहीं साजिद को इस तरह से हाल ही में जश्न मनाते हुए देखा गया है।
ऋषभ वर्मा