बीमा क्षेत्र की तीन कंपनियां IPO लाने की तैयारी में, जानिए

        कोरोना काल में दूसरी लहर के बाद शेयर बाजार में आई तेजी के बाद कंपनियों ने उम्मीद से इस ओर देखना शुरू कर दिया है। कई कंपनियों के आईपीओ आने के बाद अब बीमा क्षेत्र की तीन कंपनियों ने भी अपने आईपीओ बाजार में लाने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि कंपनी आईपीओ के माध्यम से करीब दस हजार करोड़ रुपए जुटाने की सोच रही है। कंपनी की ओर से सेबी में दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं। कब तक ये बाजार में आ जाएंगे इसको लेकर जल्द ही घोषणा होगी। 
कौन हैं ये  तीन बीमा कंपनियां
बीमा क्षेत्र की ये तीन कंपनियां अब आईपीओ में प्रवेश करने जा रही हैं। इसके माध्यम से कंपनी दस हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटा सकेगी। बताया जा रहा है कि पॉलिसी बाजार चलाने वाली कंपनी पीबी फिनटेक, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विस की ओर से आईपीओ लाया जाएगा। कंपनियों ने मसौदा सेबी को भेज दिया है। इसके अलावा पीबी फिनटेक 6000 करोड़ रुपए के निर्गग की मंजूरी सेबी से मांग रही है। पुणे की कंपनी एमक्योर फार्मा भी पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने के लिए बाजार में आना चाहती है।
इस साल 40 से अधिक कंपनियां लाई आईपीओ
इनिशियल पब्लिक आॅफर के जरिए इस बार 40 से अधिक कंपनियों ने बाजार की तरफ देखा है। कंपनियों को चार  हजार करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की संभावना है। वैसे भी अभी बाजार में सौ से अधिक आईपीओ आने की उम्मीद है। पिछले दिनों लॉन्च हुई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को काफी पैसा कमाकर दिया है। इससे लोगों में और सकारात्मक सोच बाजार को लेकर आई है। जोमैटो और अन्य कंपनियों के आईपीओ ने खुलते ही चांदी करा दी थी। इस साल 40 से ज्यादा कंपनियों ने आईपीओ से 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा जुटाया है। अगस्त में पांच कंपनियां आईपीओ के लिए लिस्टिंग हुई है। 2021 में सबसे ज्यादा कंपनियों ने आईपीओ में अपनी लिस्टिंग कराई है और सौ गुना से ज्यादा आवेदन आईपीओ के लिए मिले हैं। खुदरा यानी रिटेल निवेशक सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे हैं। इस बार यह कंपनियां सौ से ज्यादा हो सकती हैं क्योंकि अभी चार महीने में कई और कंपनियां लाईन में हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com