TINDER पर डेट करने वाले कपल्स की बढ़ी मुसीबत, नया नियम जारी

      डेटिंग साइट टिंडर पर अब कपल का मिलना थोड़ा कठिन हो सकता है। दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए टिंडर ने पहचानपत्र वेरिफिकेशन फीचर लाने की बात कही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि काफी राय के बाद यह फीचर कंपनी की ओर से लाया गया है। इससे कपल अब थोड़ा जिम्मेदार बनेंगे। इस नई फीचर के तहत कपल को अब एक दूसरे को डेट करने से पह ले अपने दस्तावेज भी देना होगा। इससे डेटिंग साइट के माध्यम से होने वाले अपराध पर भी लगाम लगेगी। 
देना होगा दस्तावेज
टिंडर उपयोग करने वाले यूजर्स को अब टिंडर पर अपनी आईडी बनाते समय अपनी पहचान के लिए सरकारी डॉक्यूमेंट भी दर्ज करना होगा। इससे पता चलेगा कि टिंडर यूजर्स किससे मिल रहा है और वह कितना सुरक्षित है। इससे अपराध पर भी लगाम लगेगी। वह किसके साथ बात कर रहे हैं और किसे डेट कर रहे हैं इससे भी सुरक्षित रहेंगे। बताया जा रहा है कि भारत में जल्द ही इसे टिंडर पर लाया जाएगा।

सुरक्षा के लिए किया गया इंतजाम
टिंडर की ओर से यह फीचर्स अभी नहीं लगाया जा रहा है। बल्कि यह पहले भी कुछ अन्य देशों में लागू हो चुका है। वर्ष 2019 में जापान में यह फीचर टिंडर की ओर से लागू किया गया था। बताया जा रहा है कि आईडी वेरिफिकेशन से सबसे अधिक सुविधा हो रही है। यह फीचर पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसके लिए कोई जबरदस्ती की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा उन देशों में जरूर लागू होगी जहां इसकी जरूरत अधिक है और टिंडर से डेट करने वाले कपल भी अधिक हैं।

और भी ऐप हैं विकल्प
अगर टिंडर पर लोगों को अपने सरकारी दस्तावेज जमा करने में कोई दिक्कत है तो वे अन्य डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे टिंडर को लेकर लोगों में थोड़ा में संशय कम होगा। बताया जा रहा है कि टिंडर की तरह ही बम्बल ऐप आया है। यह ऐप एक महिला ने बनाया है जो सबसे कम उम्र की अरबपति बताई जा रही हैं। बम्बल में महिलाएं ही डेट के लिए पहल करत हैं और उनको ही तय करना होता है कि महिलाएं किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी। बम्बल में दुनिया के चार करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और पैसा देकर उपयोग करने वाले भी हैं। यह डेढ़ सौ से अधिक देशों में काम करता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com