टोक्यो ओलंपिक के बाद ये एथलीट हुए महंगे, क्रिकेटर्स को छोड़ा पीछे

टोक्यो ओलंंपिक को समाप्त हुए पूरा एक महीना हो चुका है पर उससे जुड़ी कहानियां सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही हैं। इस बार ओलंपिक में भारत ने कई इतिहास रचे हैं। ओलंपिक में इस बार भारत ने सात पदक जीते हैं। एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर व चार ब्राॅन्ज मेडल देश के नाम रहे। ये तो सभी जानते हैं कि गोल्ड मेडल जेवलिन थ्रो में आर्मीमैन नीरज चोपड़ा ने देश के लिए जीता है। चलिए जानते हैं बाकी के मेडल्स किस-किस खिलाड़ी ने जीते हैं और वर्तमान में वे अपनी ब्राॅन्ड वैल्यू के हिसाब से कितनी कमाई कर रहे हैं।

मीराबाई चानू

इस साल मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग कैटेगरी में 202 किलो वजन उठा कर देश के नाम सिल्वर मेडल किया। देश वापसी के बाद डोमिनोज ने उन्हें लाइफ टाइम फ्री पिज्जा डिलीवरी का वादा किया है। इससे डोमिनोज की ब्राॅन्ड वैल्यू बढ़ी। बता दें कि उनके पास अभी स्टील इंश्योरेंस, बैंकिंग, एडुटेक, एनर्जी ड्रिंक्स व आटोमोबाइल की फील्ड से जुड़े कई ब्राॅन्ड हैं। वर्तमान में उनकी एंडोर्समेंट फीस 1 करोड़ रुपये है जो पहले 10 लाख हुआ करती थी।

नीरज चोपड़ा

नीरज के गोल्ड जीतने से उनकी वैल्यू 10 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ी है। अब तक मार्केट पर पूरी तरह से क्रिकेटर्स का ही कब्जा था पर नीरज की वजह से एक और दावेदार पेश हुआ है। नीरज की साल भर की एंडोर्समेंट फीस ढाई करोड़ रुपये बताई गई जो ओलंपिक से पहले 20-30 लाख थी।

पीवी सिंधु

बैटमिंटन में ब्राॅन्ज जीतने के बाद सिंधु की वैल्यू और बढ़ी है। उनसे कई नए ब्राॅन्ड्स जु़ड़े हैं। उनका सालाना एंडोर्समेंट 60-70 प्रतिशत तक बढ़ा है।

बजरंग पूनिया

टोक्यो में ब्राॅन्ज जीतने वाले पूनिया की एंडोर्समेंट वैल्यू में 100 प्रतिशत तक बढ़त हुई है। ओलंपिक से पहले भी उनके पास बहुत से ब्राॅन्ड्स थे पर अब उनके पास ब्राॅन्ड्स की लाइन लगी हुई है।

रवि दहिया

रवि दहिया ने रेसलिंग के खेल में ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। उनकी ब्राॅन्ड वैल्यू और एंडोर्समेंट में भी 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि उन्हें कई बड़े ब्राॅन्ड्स के आफर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों की बीवी देखी क्या, देख के उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें- कमाई के मामले में लंबी छलांग लगाई नीरज ने, इन क्रिकेटर्स को छोड़ा पीछे

लवलीना बोरगोहेन

इन्होंने महिला बाॅक्सिंग में देश के लिए ब्राॅन्ज जीता था। इनकी ब्राॅन्ड वैल्यू और सालाना एंडोर्समेंट में भी 100 फीसद की वृद्धि हुई है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com