कमाई के मामले में लंबी छलांग लगाई नीरज ने, इन क्रिकेटर्स को छोड़ा पीछे

टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार के खिलाड़ियों को लेकर देश भर में काफी तारीफ हो रही हैं। वहीं सरकार ने भी उनकी ट्रेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं पैराओलंपिक में देश ने कुल 19 पदक अपने नाम किए हैं। खास बात ये है कि 7 में से एक गोल्ड दो सिल्वर व चार ब्राॅन्ज हैं। गोल्ड मेडल को देश में लाने वाले जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा अब यूथ सेनसेशन बन गए हैं। कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में उन्होंने लंबी छलांग मारी है। तो चलिए जानते हैं कि नाम रोशन करने के बाद उनकी कमाई कितनी है।

नीरज चोपड़ा ने 100 सालों में पहला गोल्ड जीता

नीरज चोपड़ा को इस वक्त देश का यूथ काफी ज्यादा फाॅलो कर रहा है। वहीं लड़कियां तो उन पर जान तक छिड़कने को तैयार हैं। महज 23 साल के नीरज ने कम उम्र में माइलस्टोन सेट कर दिया है। बता दें कि वे इंडियन आर्मी में भी कार्यरत हैं। बता दें कि 100 सालों में पहली बार एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने देश के नाम ओलंपिक में गोल्ड मेडल किया है। इसके साथ ही अब वे कमाई के मामले में भी कई भारतीय खिलाड़ियों से काफी आगे निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- काबुल से खुफिया तरीके से बाहर निकला ये पैराओलंपिक एथलीट, जानें कैसे

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के कोचों के इस्तीफे के बाद संन्यास से वापसी करेगा ये गेंदबाज

एक्सपर्ट्स ने बताई नीरज चोपड़ा की सालाना कमाई

एकस्पर्ट्स ने नीरज चोपड़ा की सालाना इनकम का अनुमान लगाया है। उनके मुताबिक सालाना एंडोर्समेंट में नीरज को ढाई करोड़ रुपये तक मिलते हैं। उनकी ब्राॅन्ड वैल्यू में भी 10 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से कंपनियों उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर हायर करना चाह रही हैं। वे इस पल कंपनियों के लिए आनडिमांड हैं। बुमराह और जडेजा नीरज के कमाई के मामले में काफी पीछे रह गए हैं। ओलंपिक में गोल्ड जीतने से पहले भी नीरज अच्छी कमाई करते थे पर लाखों में। वे पहले 20-30 लाख रुपये तक कमा लेते थे। ओलंंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से वे करोड़ों के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कमाई के मामले में भी गोल्ड यानि करोड़ों पर निशाना लगाया है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com