ओलंपिक खेल इन दिनों पूरी दुनिया की जुबान पर छाए हुए हैं। ऐसे में भला ओलंपिक के खेलों के खिलाड़ी क्या कर रहे हैं, इस बारे में सभी को जानने की काफी दिलचस्पी है। अब हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ऑडियंस के बीच बैठ कर कुछ अजीब करते हुए कैमरे में कैद किया गया है और उसका ये वीडियो काफी वायरल हो गया है जिसे अब पूरी दुनिया ने देख लिया है। तो चलिए जानते हैं कि वे ऐसा क्या कर रहे थे।
खेल के दौरान कर रहे थे ये अजीब सा काम
Tom Daley is knitting at the 3m women final #Tokyo2020 pic.twitter.com/cyR5rGRRxE
— Dal Bologknees 🍝 (@DalBologknees) August 1, 2021
टोक्यो ओलंपिक में एक ओलंपिक चैंपियन कुछ अजीब सा करते हुए कैमरे में कैद हुआ है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है। दरअसल ब्रिटेन के ओलंपिक चैंपियन टाॅम डेले का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे ऑडियंस के बीच बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ ही वे स्वेटर बुनते हुए नजर आ रहे हैं। ये बात काफी अजीब है कि ओलंपिक में आप का मैच शुरू होने वाला हो और कुछ पल पहले आप ऑडियंस के बीच बैठ कर स्वेटर बुन रहे हों। ये बात कुछ अटपटी है पर इसके पीछे भी एक खास वजह है कि वे ऑडियंस के बीच बैठ कर स्वेटर क्यों बुन रहे थे।
किसके लिए बुन रहे थे ये स्वेटर
टाॅम ने 10 मीटर पुरुष सिंक्रनाइज़ प्लेटफार्म डाइविंग में खिलाड़ी मैट ली के संग मिल कर स्वर्ण पदक जीता है। इसके बाद जब महिलाओं का 30 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल हो रहा था तब वे स्वेटर बुनते हुए दिखे। बता दें कि टाॅम तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं और रियो ओलंपिक में उन्होंने ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया था। अमेरिकन ऑस्कर विनिंग फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व स्क्रीनराइटर डस्टिन लांस ब्लैक के साथ वे 2017 में शादी कर चुके हैं। वहीं उन्होंने एक बार ऐलान किया था कि वे और उनके पार्टनर एक बच्चे के बारे में प्लान कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस कपल के घर में जून के महीने में ही एक बेटा जन्मा है और टॉम उसी के लिए मैच के दौरान स्वेटर बुन रहे थे।
ऋषभ वर्मा