मोबाइल कंपनियों की मनमानी पर लगी लगाम, अब 30 दिन का होगा रिचार्ज

मोबाइल कंपनियों के पूरे महीने का पैसा लेकर सिर्फ 28 और 24 दिन की रिचार्ज की सुविधा देने मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। क्योंकि अब जल्द ही ऐसे प्लान खत्म हो जाएंगे जिसमें कंपनियां 28 या 24 दिन का प्लान रिचार्ज करवाती हैं। कंपनियों को पूरे 30 दिन का प्लान देना होगा। इस बारे में जानकारी ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से आ रही है। ट्राई वह संस्था है जो मोबाइल कंपनियों पर नियंत्रण रखती है और नियमों के अनुसार चलने को कहती है। क्या है आदेश, आइए जानते हैं।

जल्द बदलना होगा प्लान
ट्राई की ओर से टेलीकॉम कंपनियों पर सख्ती की गई है। बताया जा रहा है कि जो आदेश जारी हुए हैं उनके मुताबिक जल्द ही प्लान बदलना होगा और नया प्लान लाना होगा। इसके लिए कंपनियों को 60 दिन का वक्त दिया गया है। कंपनियां पूरे प्लान में एक या दो प्लान ऐसे रखेंगी जो महीने भर यानी 30 दिन के लिए वैध हो। स्पेशल टैरिफ वाउचर, रिचार्ज प्लान को पूरे महीने का होना जरूरी है। इसके अलावा एक जून 2022 से एक महीने वाला प्लान लाना ही होगा।

अभी तो 13 महीने का लेते हैं पैसा
टेलीकॉम कंपनियां भारतीय ग्राहकों से साल में 12 नहीं बल्कि 13 महीने का पैसा लेती हैं। अगर वे 28 दिन का प्लान बनाती हैं तो कम से कम हर माह उन्हें दो से तीन दिन मिलते हैं जो साल में एक महीने के बराबर हो जाते हैं, जबकि सेवाओं के नाम पर कुछ खास नहीं मिलता। जियो की ओर से अभी पूरे महीने का प्लान लांच किए हुए कुछ दिन हो गए हैं जबकि दो अन्य कंपनियां जिसमें एयरटेल और आइडिया-वोडाफोन शामिल हैं उन्हें अपना प्लान जल्द से जल्द 60 दिन के अंदर लाना होगा। काफी समय से लोग 28 दिन की वैधता वाले प्लान की शिकायत और विरोध कर रहे थे। लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द इस के प्लान को खत्म किया जाए।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com