ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई ऑफरोड बाइक स्ट्रीट स्क्रैंबलर लॉन्च कर दी है. डिज़ाइन और स्टाइल के मामले में यह बाइक एक शानदार ऑफरोड ऑप्शन है. यह नई बाइक ट्रॉयम्फ की मॉडर्न क्लासिक रेन्ज को बेहतरीन स्क्रैंबल स्टाइल वर्जन के साथ आगे बढ़ाएगी. यह बाइक कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक स्ट्रीन ट्विन पर बेस्ड है और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.1 लाख रुपए है. ट्रॉयम्फ ने इस बाइक को दमदार इंजन के साथ फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में भी बेहतर बनाया है.
इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन स्क्रैंबलर फीचर्स दिए हैं जिनमें सबसे पहले आता है इसका 900 सीसी इंजन. टॉयम्फ ने स्ट्रीट स्क्रैंबलर में भी स्ट्रीट वाला समान 900 cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है.
यह इंजन 6000 rpm पर 54 bhp पावर और 2850 rpm पर 80 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि कंपनी ने नई बाइक में लगे इंजन को री-ट्यून किया है जिससे यह और भी ज्यादा पावर जनरेट करने वाला हो गया है. कंपनी ने इस बाइक में उन्नत टुबुलर स्टील क्रेडल चेसिस इस्तेमाल किया है और दोनों तरफ वायर-स्पोक व्हील लगाए हैं.